Mahaparinirvan Diwas 2020: स्टालिन ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की
द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें ‘‘इस सदी का नया बुद्ध’’ और सभी का मार्गदर्शक बताया.
चेन्नई, 6 दिसंबर : द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें ‘‘इस सदी का नया बुद्ध’’ और सभी का मार्गदर्शक बताया. विधानसभा में विपक्ष के नेता स्टालिन ने आंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें : देश की खबरें | महाराष्ट्र के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने संविधान निर्माता आंबेडकर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भारत के संविधान के प्रमुख वास्तुकार एवं दलित आदर्श आंबेडकर का छह दिसंबर, 1956 को निधन हुआ था. फेसबुक पर एक पोस्ट में स्टालिन ने आंबेडकर की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘‘भारत की ओर से ज्ञान का स्रोत, इस सदी का बुद्ध, सभी उत्पीड़ित लोगों के लिए प्रकाश पुंज और सभी को हमेशा रास्ता दिखाने वाला पथप्रदर्शक बताया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कलैगनार (दिवंगत एम. करुणानिधि), जो हमेशा आंबेडकर के बताए गए सामाजिक न्याय के रास्ते पर चले, उनके तुरुवरूर स्थित घर में आंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. ’’