चेन्नई, 29 जुलाई तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने श्रीलंकाई नौसेना द्वारा हिरासत में लिए गए मछुआरों के परिवारों को दी जाने वाली दैनिक सहायता राशि में सोमवार को वृद्धि की घोषणा की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।
स्टालिन ने इसके अलावा श्रीलंका द्वारा जब्त की गयी नौकाओं के मालिकों को भी मिलने वाली मदद में वृद्धि की है।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से अनुरोध किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि मछुआरों के प्रतिनिधियों को श्रीलंकाई जेल में बंद भारतीय मछुआरों से मिलने की अनुमति मिले।
उन्होंने आग्रह किया कि केंद्र को श्रीलंकाई नौसेना द्वारा हिरासत में लिए गए 87 मछुआरों और 175 नौकाओं की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने चाहिए।
आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने श्रीलंका की जेलों में बंद मछुआरों के परिवारों को दी जाने वाली सहायता राशि को 250 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये प्रतिदिन करने का आदेश दिया है।
श्रीलंकाई नौसेना द्वारा जब्त किए गए मछली पकड़ने वाले मशीनीकृत नौकाओं के मालिकों को दी जाने वाली राहत राशि पांच लाख रुपये से बढ़ाकर छह लाख रुपये कर दी गई है और देशी नौकाओं के मालिकों के लिए यह राशि दोगुनी करके दो लाख रुपये कर दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)