खेल की खबरें | युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी में एसएससीबी, हरियाणा का दबदबा

ग्रेटर नोएडा, 28 अप्रैल सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) और हरियाणा ने युवा पुरूष और महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में सोमवार को क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग में टीम स्वर्ण पदक जीता ।

एक सप्ताह तक चली स्पर्धा अंडर 19 एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2025 के लिये क्वालीफायर भी थी ।

पुरूष टीम वर्ग में एसएससीबी के मुक्केबाजों ने छह स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते । आकाश बदवार (47 से 50 किलो), शिवम (50 से 55 किलो), मौसम सुहाग (60 से 65 किलो) , राहुल कुंडू (70 से 75 किलो), हेमंत सांगवान (85 से 90 किलो) और कृष (90 प्लस) को स्वर्ण पदक मिले ।

आरईसी लिमिटेड दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा ।

महिला वर्ग में हरियाणा ने तीन स्वर्ण और पांच रजत समेत आठ पदक जीते ।

यशिका (48 से 51 किलो), विनी (57 से 60 किलो) और निशा (60 से 65 किलो) को स्वर्ण पदक मिले ।

दिल्ली दूसरे और राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)