कोलंबो, 23 नवंबर श्रीलंका की नयी एनपीपी सरकार को आईएमएफ से लगभग तीन अरब डॉलर के राहत पैकेज की चौथी किस्त मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने शनिवार को राहत पैकेज की चौथी किस्त के लिए कर्मचारी स्तर के समझौते को मंजूरी दी।
तीसरी समीक्षा के अंत में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय निकाय ने एक बयान जारी कर कहा, ''आईएमएफ प्रबंधन के समीक्षा को मंजूरी देने और आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड के उसे पूरा करने के बाद श्रीलंका को लगभग 33.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर मिल जाएंगे।''
पिछली रानिल विक्रमसिंघे सरकार ने 2023 में श्रीलंका के आर्थिक संकट से घिरने पर मार्च 2023 में आईएमएफ के साथ राहत पैकेज के लिए समझौता किया था।
इसके बाद हुए राष्ट्रपति चुनावों में विक्रमसिंघे हार गए थे। मौजूदा राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके राहत पैकेज की आलोचना कर रहे थे, हालांकि सत्ता में आने के बाद उन्होंने इसे जारी रखने का भरोसा दिया।
आईएमएफ ने कहा, ''कार्यक्रम के उद्देश्यों के प्रति नयी सरकार की प्रतिबद्धता ने विश्वास बढ़ाया है और नीति निरंतरता सुनिश्चित की है।''
आईएमएफ ने जोर देकर कहा कि श्रीलंका के सुधार एजेंडा के नतीजे दिखाई दे रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)