कोलंबो, 10 दिसंबर श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके 15 दिसंबर से भारत की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी। मंगलवार को यह घोषणा की गई।
कैबिनेट के प्रवक्ता नलिंदा जयतिस्सा ने यहां पत्रकारों से कहा कि अपनी यात्रा के दौरान दिसानायके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे।
जयतिस्सा ने कहा कि राष्ट्रपति की इस यात्रा के दौरान उनके साथ विदेश मंत्री विजिता हेराथ और उप वित्त मंत्री अनिल जयंत फर्नांडो भी मौजूद रहेंगे। जयतिस्सा स्वास्थ्य मंत्री भी हैं।
सितंबर में देश का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद दिसानायके की 15-17 दिसंबर की भारत यात्रा उनकी पहली विदेश यात्रा होगी।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उन्हें नयी दिल्ली आने का निमंत्रण दिया था, जो दिसानायके की जीत के एक पखवाड़े से भी कम समय बाद कोलंबो गए थे।
दिसानायके के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) सरकार के 23 सितंबर को सत्ता में आने के बाद जयशंकर श्रीलंका की यात्रा करने वाले पहली विदेशी हस्ती थे।
दिसानायके की यात्रा नवंबर में संसदीय चुनाव संपन्न होने तक स्थगित कर दी गई थी, जब उनकी एनपीपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर 225 सदस्यीय संसद पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)