कोलंबो, 18 मई : श्रीलंका में प्रधानमंत्री से पिछले हफ्ते इस्तीफा देने और परिवार के साथ नौसेना अड्डे पर शरण लेने के बाद महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapakse) बुधवार को पहली संसद में दिखाई दिए. देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे 76 वर्षीय मंहिदा राजपक्षे के आवास पर पिछले हफ्ते आग लगा दी गई थी और उन्हें अपनी पत्नी तथा परिवार के साथ अपने आधिकारिक आवास ‘‘टेंपल ट्रीज’’ को छोड़ना पड़ा था और त्रिंकोमाली में नौसैन्य अड्डे में शरण लेनी पड़ी थी. बता दें कि श्रीलंका में सबसे खराब आर्थिक संकट की वजह से बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं और इस संकट के लिए राजपक्षे परिवार को जिम्मेदार बताया जा रहा है.
प्रधानमंत्री पद से मंहिदा राजपक्षे के इस्तीफे के कुछ समय बाद ही उनके समर्थकों ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमले कर दिए जिसके बाद देश भर में कर्फ्यू लगाना पड़ा और राजधानी में सेना बुलानी पड़ी. सरकार विरोधी प्रदर्शकारियों पर हमले के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा हुई. इसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हुई और 200 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. यह भी पढ़ें :
‘न्यूज़ फर्स्ट’ अखबार ने खबर दी है कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद मंहिदा राजपक्षे आज संसद में दिखे. वह संसद के सदस्य हैं. उनके बेटे और पूर्व कैबिनेट मंत्री नमल राजपक्षे ने भी संसद के सत्र में शिरकत की. खबर के मुताबिक, पिता-पुत्र, दोनों मंगलवार को संसद से गैर हाजिर थे, जब राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के प्रति नाराजगी व्यक्त करने वाले प्रस्ताव पर बहस के लिए स्थायी आदेशों को निलंबित करने के प्रस्ताव पर मतदान किया गया था. यह प्रस्ताव पर गिर गया था.