Spicejet की अगले कुछ महीनों में 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाने की योजना: एयरलाइन प्रमुख
Spicejet -- Wikimedia commons

नयी दिल्ली, 5 जून : विमानन कंपनी स्पाइसजेट के प्रमुख अजय सिंह ने बुधवार को कहा कि एयरलाइन अपना परिचालन बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है और अगले कुछ महीनों में वह करीब 25 करोड़ डॉलर जुटाएगी. एयरलाइन पट्टादाताओं और ऋण संबंधी समस्याओं सहित अनेक चुनौतियों में घिरी है. सिंह ने कहा कि एयरलाइन को अचानक सामने आई समस्याओं और उसके प्रभावों का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘ स्पाइसजेट को खत्म करना मुश्किल है...और हम समस्याओं से निपटने के प्रयास कर रहे हैं.’’ सिंह ने कहा कि एयरलाइन का बही-खाता अगली दो तिमाहियों में ठीक हो जाएगा. सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित ‘सीएपीए इंडिया एविएशन समिट’ में कहा, ‘‘ एयरलाइन की अगले कुछ महीनों में 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाने की योजना है और इसका भविष्य काफी उज्ज्वल है.’’ यह भी पढ़ें : दिल्ली के लाजपत नगर में आंखों के एक अस्पताल में भीषण आग लगी, कोई हताहत नहीं

कंपनी ने वर्तमान में कुछ विमानों को पट्टे पर दिया है, क्योंकि विभिन्न कारणों से उसके कई विमान उड़ान नहीं भर पा रहे.एयरलाइन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सिंह ने कहा, ‘‘ हम अपने बेड़े का विस्तार करेंगे.’’ सिंह ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि भारत में विमानन केंद्र हो और इस संबंध में ‘‘ हमें हर संभव कदम उठाने की जरूरत है. ’