नई दिल्ली, 18 अप्रैल दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान को कॉकपिट में खराबी की गलत चेतावनी के कारण मंगलवार को यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर वापस उतारना पड़ा. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ''दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट के विमान बी737, जिसकी उड़ान संख्या एसजी-8373 थी, उसे कॉकपिट में एएफटी कार्गो फायर लाइट जलने के कारण वापस दिल्ली में उतारना पड़ा. यह भी पढ़े: SpiceJet विमान में आई तकनीकी खराबी, दिल्ली से नासिक जा रही फ्लाइट वापस लौटी, DGCA करेगा जांच
स्पाइसजेट ने कहा कि बाद में कैप्टन द्वारा की गई कार्रवाई से बत्ती बुझ गई और सभी परिचालन मापदंडों को सामान्य पाया गया. बयान में कहा गया, ''बाद में एएफटी कार्गो के खुलने पर आग या धुएं का कोई निशान नहीं मिला और प्रारंभिक आकलन के आधार पर चेतावनी को गलत पाया गया.
Tweet:
SpiceJet's Delhi-Srinagar flight returned to Delhi as the cargo fire warning light illuminated in the cockpit. The light later extinguished upon actions taken by the flight captain and the flight landed safely. No sign of fire or smoke was detected in AFT cargo and the warning…
— ANI (@ANI) April 18, 2023
विमान में 140 यात्री सवार थे और सभी को सुरक्षित रूप से विमान से उतारा गया. बताया जा रहा है सभी यात्रियों को किसी दूसरे विमान से श्रीनगर भेजा जायेगा.