SpiceJet Flight: कॉकपिट में आग लगने की चेतावनी के बाद श्रीनगर जाने वाली स्पाइसजेट की विमान दिल्ली वापस लौटी, सभी यात्री सुरक्षित
Representative Image (Photo: Pixabay)

नई दिल्ली, 18 अप्रैल दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान को कॉकपिट में खराबी की गलत चेतावनी के कारण मंगलवार को यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर वापस उतारना पड़ा. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ''दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट के विमान बी737, जिसकी उड़ान संख्या एसजी-8373 थी, उसे कॉकपिट में एएफटी कार्गो फायर लाइट जलने के कारण वापस दिल्ली में उतारना पड़ा. यह भी पढ़े: SpiceJet विमान में आई तकनीकी खराबी, दिल्ली से नासिक जा रही फ्लाइट वापस लौटी, DGCA करेगा जांच

स्पाइसजेट ने कहा कि बाद में कैप्टन द्वारा की गई कार्रवाई से बत्ती बुझ गई और सभी परिचालन मापदंडों को सामान्य पाया गया. बयान में कहा गया, ''बाद में एएफटी कार्गो के खुलने पर आग या धुएं का कोई निशान नहीं मिला और प्रारंभिक आकलन के आधार पर चेतावनी को गलत पाया गया.

Tweet:

विमान में 140 यात्री सवार थे और सभी को सुरक्षित रूप से विमान से उतारा गया.  बताया जा रहा है सभी यात्रियों को किसी दूसरे विमान से श्रीनगर भेजा जायेगा.