बाराबंकी (उप्र), दो दिसंबर: बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना चौराहे के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पति-पत्नी समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, यह हादसा बाराबंकी के सफदरगंज चौराहे पर हुआ. पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद वह डिवाइडर पर चढ़ गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अखिलेश नारायण ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर रामनगर थाना क्षेत्र के रमुवापुर ग्राम निवासी दो सगे भाई सवार थे, जिसमें से एक भाई आयुष वर्मा की मौत हुई है और दूसरा अमित वर्मा गंभीर रूप से घायल है. यह भी पढ़े: UP Road Accident: जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो-ट्रक की टक्कर में मां-बेटी की मौत, परिवार के 8 सदस्य घायल, CM योगी ने जताया शोक
Video:
उन्होंने बताया कि दूसरी मोटरसाइकिल पर सफदरगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी पति-पत्नी रवि शंकर और शशि देवी सवार थे. वे भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)