लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान (Azam Khan) की स्थिति चिंताजनक लेकिन नियंत्रण में है. अस्पताल ने इसकी जानकारी दी. मेदांता अस्पताल की ओर से बुधवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक आजम (72) के फेफड़ों में कोविड के बाद फाइब्रोसिस कैविटी और छाती में संक्रमण पाये जाने के उपरांत उनका संबन्धित इलाज शुरू कर दिया गया है, आज भी उनको तीन से पांच लीटर ऑक्सीजन आवश्यक्ता पड़ रही है और उन्हें क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है. उनकी तबीयत अभी चिंताजनक लेकिन नियंत्रण में है.
उन्होंने बताया कि आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति अभी स्थिर है. उन्हें भी डॉक्टरों की सघन निगरानी में रखा गया है. मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट टीम उनके बेहतर इलाज के लिए लगातार प्रयत्नशील है. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: कोरोना से संक्रमित SP नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में किया गया शिफ्ट
Senior Samajwadi Party leader Azam Khan's condition is serious but under control, says private hospital where he is undergoing treatment for COVID-19
— Press Trust of India (@PTI_News) May 26, 2021
गौरतलब है कि रामपुर से सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को पिछली नौ मई को कोविड-19 संक्रमण के कारण लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जफर