सपा के मन में भारतीय इतिहास एवं संस्कृति के प्रति कोई सम्मान नहीं: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेंगोल (राजदंड) को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) पर प्रहार करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सपा के मन में भारतीय इतिहास एवं संस्कृति के प्रति कोई सम्मान नहीं है.
लखनऊ, 27 जून : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेंगोल (राजदंड) को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) पर प्रहार करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सपा के मन में भारतीय इतिहास एवं संस्कृति के प्रति कोई सम्मान नहीं है.
योगी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''समाजवादी पार्टी के मन में भारतीय इतिहास और संस्कृति के प्रति कोई सम्मान नहीं है.'' उनका यह पोस्ट अंग्रेजी में है. उन्होंने कहा, ''सेंगोल पर उसके शीर्ष नेताओं की टिप्पणियां निंदनीय हैं. यह उनकी अज्ञानता को दर्शाती है. यह विशेष रूप से तमिल संस्कृति के प्रति इंडी गठबंधन की नफरत को भी दर्शाता है.'' यह भी पढ़ें : Snake at Pune Hotel: रेस्टोरेंट में सांप घुसने से लोगों में दहशत, पुणे के डीपी रोड स्थित होटल का वीडियो आया सामने
योगी ने लिखा, ''सेंगोल भारत का गौरव है. यह सम्मान की बात है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे संसद में सर्वोच्च सम्मान दिया.''समाजवादी पार्टी के सांसद आर के चौधरी ने विगत दिनों प्रोटेम स्पीकर को पत्र लिखकर सेंगोल को राजशाही का प्रतीक बताते हुए उसे संसद भवन से हटाने की मांग की थी.