बलिया (उप्र), चार मई उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव ने सपा विधायक जियाउद्दीन रिजवी और पूर्व मंत्री नारद राय पर दल के घोषित उम्मीदवार को चुनाव में हराने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। हालांकि दोनों नेताओं ने इन आरोपों को गलत करार दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सपा जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव सिकंदरपुर से सपा के मौजूदा विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी और पूर्व मंत्री नारद राय पर दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का खुलेआम आरोप लगा रहे हैं।
वीडियो में यादव यह कहते हुए दिख रहे हैं, ''सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिला पंचायत के गत चुनाव में एक टिकट मिथिलेश यादव को दिया था। अखिलेश यादव जी ने कहा था कि एक टिकट मेरे कहने से मिथिलेश यादव को दे दो। (जियाउद्दीन) रिजवी साहब ने मिथिलेश यादव को डंके की चोट पर हराने का काम किया था।''
सपा की स्थानीय इकाई में व्याप्त अंतर्कलह को उजागर करते इस वीडियो में पार्टी जिलाध्यक्ष ने रिजवी पर आरोप लगाया, ''अखिलेश यादव आपके मन-मिजाज के अनुसार टिकट नहीं देंगे तो आप मिथिलेश यादव को हराने का काम करेंगे। बलिया में (पूर्व मंत्री) नारद राय दल के उम्मीदवार को हराने का काम कर रहे हैं। खुलेआम हरा रहे हैं।''
यह वीडियो दो दिन पहले सपा विधायक जय प्रकाश अंचल के पिता पूर्व मंत्री शारदा नंद अंचल के पुण्य तिथि के मौके पर उनके गांव पशुहारी में आयोजित समारोह का है। इस कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय सचिव तथा पूर्व मंत्री राम गोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी व विधायक जय प्रकाश अंचल मौजूद थे।
वीडियो में नजर आ रहा है कि विधायक रिजवी जब आरोपों पर सफाई देते हुए अखिलेश यादव के निर्देश का हवाला देते हैं तो राज मंगल यादव कहते हैं, ''मैं जिलाध्यक्ष हूं। अखिलेश यादव कुछ नहीं बोले हैं। आप झूठ बोल रहे हैं।''
इसी दौरान चौधरी सपा के जिलाध्यक्ष को खामोश करने का प्रयास करते हैं, मगर वह चुप नहीं होते।
सपा के जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव के बयान पर विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने 'पीटीआई-' से पार्टी जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव पर धन लेकर टिकट देने का आरोप लगाया और कहा कि यादव उन पर जो भी आरोप लगा रहे हैं, वे पूरी तरह गलत हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)