UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- उत्तर प्रदेश में बनेगी सपा और महान दल की सरकार

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनी तो सपा पत्रकारों को क्योटो ले जाएगी क्योंकि क्योटो की साफ-सफाई की कल्पना नहीं की जा सकती. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर प्रहार करते हुए सपा अध्यक्ष ने उन्हें 'फर्जी' बताया और कहा कि असली केशव तो महान दल के नेता केशव देव मौर्य हैं.

अखिलेश यादव (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के बाद सपा और उसका सहयोगी महान दल सरकार बनाएंगे. अखिलेश ने महान दल के कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक तो वह कहते थे कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा को 350 सीटें मिलेंगी, मगर महान दल के इस कार्यक्रम के बाद अब 400 सीटों पर विजय प्राप्त होगी. Uttar Pradesh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिया बड़ा बयान, कहा- पिछली सरकारों ने की हिंदू धार्मिक आस्था केंद्रों के विकास की उपेक्षा

सपा अध्यक्ष ने कहा "जब मैं 400 सीटें जीतने के बारे में बात करता हूं तो हर कोई सवाल उठाता है लेकिन जब बीजेपी बुलेट ट्रेन के बारे में बात करती है तो उस पर कोई भी सवाल नहीं उठाता. बीजेपी ने कहा था कि वाराणसी को क्योटो बना दिया जाएगा लेकिन इस शहर को जो बना दिया गया है वह अब हर कोई देख रहा है."

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनी तो सपा पत्रकारों को क्योटो ले जाएगी क्योंकि क्योटो की साफ-सफाई की कल्पना नहीं की जा सकती. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर प्रहार करते हुए सपा अध्यक्ष ने उन्हें 'फर्जी' बताया और कहा कि असली केशव तो महान दल के नेता केशव देव मौर्य हैं.

केशव देव मौर्य ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी कहती है कि हर कोई बीजेपी से लड़ रहा है लेकिन सच्चाई यह है कि हर कोई अखिलेश यादव से मुकाबला कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बीजेपी से मुकाबले के लिए वह अपनी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय कर देंगे तथा वह हमेशा सपा के सहयोगी बने रहेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\