जरुरी जानकारी | शिकॉगो एक्सचेंज में गिरावट से सोयाबीन तेल के दाम टूटे, धारणा सुधरने से सोयाबीन तिलहन मजबूत

नयी दिल्ली, 30 जनवरी शिकॉगो एक्सचेंज में गिरावट के बीच देश के तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन तेल के दाम टूट गये जबकि भारतीय कपास निगम (सीसीआई) द्वारा आज बिनौला सीड का दाम 50 रुपये क्विंटल बढ़ाने के बाद कुल कारोबारी धारणा में सुधार से सोयाबीन तिलहन और मूंगफली तिलहन के दाम में सुधार दर्ज हुआ। पहले से कम दाम पर बिक रहे मंगफली तेल में आगे और गिरावट नहीं आने की संभावना के कारण मूंगफली तेल का भाव स्थिर रहा।

सीसीआई द्वारा बिनौला सीड का दाम बढ़ाने के बाद बिनौला खल के दाम में भी मामूली सुधार आया लेकिन इसके कारण बिनौला तेल का दाम मामूली टूट गया।

मलेशिया एक्सचेंज आज बंद है जिसकी वजह से कच्चे पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन के भाव अपरिवर्तित रहे। जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में कल रात भी गिरावट थी और फिलहाल भी यहां गिरावट जारी है।

बाजार के जानकार सूत्रों के अनुसार, सरसों की मौजूदा फसल के बाद अगले सत्र की सरसों फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मार्च महीने तक आने की संभावना है। सरसों के एमएसपी में वृद्धि होने की अपेक्षा में किसान फसल संभलकर ही बेच रहे हैं। इस असमंजस की स्थिति के बीच सरसों तेल-तिलहन के भाव पूर्ववत बने रहे।

उन्होंने कहा कि सीसीआई द्वारा बिनौला सीड कीमत बढ़ाने के फैसले के बाद कारोबारी धारणा सुधरने से सोयाबीन तिलहन और मूंगफली तिलहन के दाम में सुधार दर्ज हुआ। वहीं शिकॉगो एक्सचेंज में गिरावट के रुख के बीच सोयाबीन तेल के दाम टूट गये।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 6,000-6,100 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 5,375-5,700 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 13,900 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,110-2,410 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,950 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,225-2,325 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,225-2,350 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,150 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,700 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 4,225-4,275 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 3,925-4,025 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)