ICC T20 World Cup 2021: वार्म-अप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 41 रन से शिकस्त दी, तबरेज शम्सी ने तीन विकेट झटके

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (07) के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये मार्कराम ने 35 गेंद की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाये. उन्हें सलामी बल्लेबाज और कप्तान तेम्बा बावुमा का अच्छा साथ मिला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की. बावुमा ने 39 गेंद में 31 रन की पारी में दो चौके लगाये.

एडेन मार्कराम (Photo Credits: Twitter)

अबुधाबी: एडेन मार्कराम (Aiden Markram) की 48 रन की पारी के बाद तबरेज शम्सी (Tabrez Shamsi) (18 रन पर तीन विकेट)  की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के अभ्यास मैच में सोमवार को यहां अफगानिस्तान (Afghanistan) पर 41 रन की बड़ी जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में पांच विकेट पर 145 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान को आठ विकेट पर 104 रन ही बनाने दिये. ICC T20 World Cup 2021: बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी, अभ्यास मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (07) के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये मार्कराम ने 35 गेंद की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाये. उन्हें सलामी बल्लेबाज और कप्तान तेम्बा बावुमा का अच्छा साथ मिला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की. बावुमा ने 39 गेंद में 31 रन की पारी में दो चौके लगाये.

दक्षिण अफ्रीका के लिए रासी वान डेर डुसेन से 21 और डेविड मिलर ने आखिरी ओवर में 10 गेंद में नाबाद 20 रन की पारी खेली. अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने गेंदबाजी नहीं की. मुजीब उर रहमान ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिये. कप्तान मोहम्मद नबी और नवीन उल हक ने एक-एक विकेट लिये.

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. शुरुआती दो ओवरों में टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद और हजरतउल्लाह जजई बिना खाते खोले पवेलियन लौट गये. टीम इस झटके से उबर नहीं पायी और बल्लेबाज पूरी पारी के दौरान संघर्ष करते दिखे. नबी ने 29 गेंद में 34 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन वह टीम के लिए काफी नहीं था. दक्षिण अफ्रीका के लिए शम्सी के तीन विकेट के अलावा लुंगी एनगिडी ने दो जबकि ब्योर्न फोर्टीन, डवेन प्रिटोरियस और केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India vs New Zealand 3rd ODI Match Stats And Preview: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

\