IND Beat SA: केपटाउन में टीम इंडिया रचने के बाद कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- साउथ अफ्रीका हमेशा हमें चुनौती देता है, पर इस प्रदर्शन कर सकते हैं गर्व

चोटिल तेम्बा बावुमा की अनुपस्थिति में इस टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व करने वाले एल्गर ने कहा कि वह अपने विदाई टेस्ट में और बेहतर करना पसंद करते. उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह कठिन मैच रहा. पर इस मैच में काफी चीजें सकारात्मक रहीं. पहली पारी में भारत ने शानदार गेंदबाजी की और परिस्थितियों का फायदा उठाया. श्रृंखला ड्रा रही, लेकिन युवा खिलाड़ी काफी चीजें सीख सकते हैं.’

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

केपटाउन: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चेहरे पर भारत (Team India) के दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में टेस्ट श्रृंखला (Test Series) नहीं जीत पाने का दर्द साफ झलक रहा था लेकिन कप्तान ने कहा कि वे गुरुवार को यहां दूसरे टेस्ट में मिली सात विकेट की जीत पर गर्व महसूस करेंगे. भारत ने सेंचुरियन (Centurion) में श्रृंखला के शुरूआती मैच में पारी और 32 रन से हार के बाद शानदार वापसी की और पांच सत्र के अंदर दूसरे टेस्ट में जीत से दो मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी.

रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘जब आप दुनिया के इस हिस्से में आते हो तो यहां हमेशा ही मुश्किल होती है लेकिन भारत के बाहर हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है. दक्षिण अफ्रीका हमेशा हमारे लिए चुनौती पेश करता है और यहां आकर जीत हासिल करके हम गर्व महसूस कर सकते हैं.’ IND Beat SA: केपटाउन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को हराकर 1-1 से बराबरी पर समाप्त की सीरीज; ये बने रिकॉर्ड्स

उन्होंने कहा, ‘हम श्रृंखला जीतना पसंद करते. हमने बहुत अच्छी वापसी की, विशेषकर हमारे गेंदबाजों ने. हमारी कुछ योजनायें थीं और खिलाड़ियों को इनका फायदा मिला.’ रोहित ने कहा, ‘हम जानते थे कि यह मैच छोटा होगा, हम जानते थे कि रन मायने रखेंगे इसलिये पहली पारी की बढ़त हासिल करना बहुत ही महत्वपूर्ण था.’

सेंचुरियन में खराब प्रदर्शन के बाद शानदार वापसी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से यह बड़ी उपलब्धि है, लेकिन हमने जो गलतियां की हैं, उनसे सीख लेनी होगी.’ कप्तान ने कहा, ‘गेंदबाजों को गेंद को सही लाइन एवं लेंथ पर ही डालनी होगी और गेंदबाजों को इसका फायदा मिला. हमने 100 रन की बढ़त हासिल की लेकिन अंतिम छह विकेट (बिना रन जोड़े) गंवाना अच्छा नहीं था.’

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 15 रन देकर छह विकेट झटककर पहले दिन के पहले सत्र में दक्षिण अफ्रीका को 55 रन पर ढेर कर दिया जिससे श्रृंखला बराबर करने वाली जीत की लय बनी. रोहित ने कहा, ‘सिराज का स्पैल ऐसा था जो आपको अकसर देखने को नहीं मिलता. हमने इसे सरल रखा और पिच ने हमारे लिये बाकी काम कर दिया. सिराज और बुमराह को श्रेय दिया जाना चाहिए और मुकेश और प्रसिद्ध को भी जिन्होंने जितना हो सके, उनका सहयोग किया.’

जब उनसे डीन एल्गर के विदाई टेस्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा, ‘वह दक्षिण अफ्रीका का इतना महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. हमने उसका विकेट लेने के बारे में बात की थी कि उसे कैसे जल्दी आउट किया जाये. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए जो किया है, हम उसकी सराहना करते हैं. उनका करियर शानदार रहा, आगे के लिए शुभकामनायें.’

चोटिल तेम्बा बावुमा की अनुपस्थिति में इस टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व करने वाले एल्गर ने कहा कि वह अपने विदाई टेस्ट में और बेहतर करना पसंद करते. उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह कठिन मैच रहा. पर इस मैच में काफी चीजें सकारात्मक रहीं. पहली पारी में भारत ने शानदार गेंदबाजी की और परिस्थितियों का फायदा उठाया. श्रृंखला ड्रा रही, लेकिन युवा खिलाड़ी काफी चीजें सीख सकते हैं.’

एल्गर ने कहा, ‘मैं इस मैच में और अच्छा करना पसंद करता. फिर भी सेंचुरियन के प्रदर्शन पर गर्व है. जीत में योगदान देना अच्छा था. अगर यह तीन टेस्ट की श्रृंखला होती तो शानदार होता.' एल्गर और बुमराह ने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार साझा किया. एल्गर ने कहा, ‘बुमराह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है, वह इस पुरस्कार का हकदार है. खुश हूं कि फिर से आपका सामना नहीं करना पड़ेगा.’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Aiden Markram cape town David Bedingham Dean Elgar Jasprit Bumrah Kagiso Rabada Keshav Maharaj KL Rahul Kyle Verreynne Lungi Ngidi Marco Jensen Mohammed Siraj Mukesh Kumar Nandre Berger Newlands Stadium Prasidh Krishna Ravindra Jadeja Rohit Sharma Shreyas Iyer Shubman Gill South Africa Team India Team India and South Africa team india vs south africa Test Series Test Series 2023-24 Tony de Zorzi Tristan Stubbs Virat Kohli Yashasvi Jaiswal एडेन मार्कराम काइल वेरिन केएल राहुल केप टाउन केशव महाराज कैगिसो रबाडा खेल भारत प्रतिक्रिया कप्तान जसप्रित बुमरा टीम इंडिया टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका टीम इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज टेस्ट सीरीज 2023-24 टोनी डी ज़ोरज़ी ट्रिस्टन स्टब्स डीन एल्गर डेविड बेडिंगम नंद्रे बर्गर न्यूलैंड्स स्टेडियम प्रसिद्ध कृष्णा मार्को जेन्सन मुकेश कुमार मोहम्मद सिराज यशस्वी जयसवाल रवींद्र जडेजा रोहित शर्मा लुंगी एनगिडी विराट कोहली शुबमन गिल श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका


संबंधित खबरें

IND vs SA, Johannesburg Weather & Pitch Report: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 मुकाबले में बारिश डालेगी बाधा? यहां जानें जोहानसबर्ग का मौसम और वांडरर्स स्टेडियम के पिच का हाल

IND vs SA 4th T20I 2024 Dream11 Prediction: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 में होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुनें बेस्ट फैंटसी प्लेइंग इलेवन

IND vs SA 4th T20I 2024 Mini Battle: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत चौथे टी20 वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान, यहां जानें मिनी बैटल के बारे में फुल डिटेल्स

IND vs SA 4th T20I 2024 Preview: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में बड़ी जीत के इंतेजार में होगी टीम इंडिया, यहां जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\