नयी दिल्ली, 12 जून कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड-19 बाद की जटिलताओं के कारण रविवार को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पार्टी महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि गांधी की स्थिति स्थिर है और वह अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में रहेंगी।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को कोविड संबंधी समस्याओं के कारण आज गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाएगा।’’
सुरजेवाला ने कहा, ‘‘हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनकी चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।’’
इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि सोनिया गांधी सर गंगाराम अस्पताल में नियमित चिकित्सा जांच के लिए पहुंचीं और डॉक्टों द्वारा उनकी जांच की जा रही है।
गांधी (75 वर्षीय) दो जून को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित धनशोधन के एक मामले में कांग्रेस अध्यक्ष को नए सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
सोनिया गांधी को इससे पहले आठ जून को पेश होने को कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नयी तारीख देने को कहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)