देश की खबरें | सोनाली मिश्रा ने संभाला बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर की नयी महानिरीक्षक का कार्यभार

चंडीगढ़, 26 जुलाई भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी सोनाली मिश्रा ने सोमवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पंजाब फ्रंटियर की नयी महानिरीक्षक (आईजी) का कार्यभार संभाल लिया।

सोनाली मिश्रा भारतीय पुलिस सेवा की 1993 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की अधिकारी हैं।

बीएसएफ की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक सोनाली मिश्रा के पास मध्य प्रदेश पुलिस के विभिन्न विभागों में काम करने का शानदार अनुभव रहा है। इससे पहले वह बीएसएफ की कश्मीर फ्रंटियर की कमान संभाल चुकी हैं।

गौरतलब है कि पंजाब पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर की सीमा साझा करता है और यहां सीमा पार से नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी की आशंका हमेशा बनी रहती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)