देश की खबरें | सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका मित्रा ने वित्त मंत्री सीतारमण के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया

नयी दिल्ली, 22 मई आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका मित्रा ने यहां एक अदालत में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है और उन पर मानहानि का आरोप लगाया है।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारस दलाल ने कहा कि ‘प्रतिवादी को सुनवाई का अवसर दिया जाना चाहिए' और 19 मई को सीतारमण को 12 जून के लिए नोटिस जारी किया।

मजिस्ट्रेट ने कहा, “शिकायतकर्ता के खिलाफ प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मानहानि व अपमानजनक टिप्पणी करने और प्रकाशित करने का नया मामला रजिस्ट्री विभाग के माध्यम से प्राप्त हुआ है। इसकी जांच की जानी चाहिए और इसे दर्ज किया जाना चाहिए।”

न्यायाधीश ने सीतारमण को नोटिस जारी करने के मुद्दे पर दलीलें सुनने के बाद यह आदेश पारित किया।

अदालत ने कहा, “मामला संज्ञान के चरण में है और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 223 के पहले प्रावधान के अनुपालन में, आरोपी को सुनवाई का अवसर दिया जाना चाहिए। तदनुसार, आरोपी को 12 जून तक जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया जाता है।”

शिकायत में दावा किया गया कि सीतारमण ने 17 मई, 2024 को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए ‘अपमानजनक, झूठे और दुर्भावनापूर्ण बयान’ दिए, जिसका एकमात्र उद्देश्य भारती की प्रतिष्ठा को धूमिल करना तथा आम चुनावों में उनकी जीत की संभावनाओं को कमजोर करना था।

शिकायत के अनुसार, “2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार को राजनीतिक लाभ पहुंचाने व शिकायतकर्ता के पति को राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के इरादे से आरोपी ने शिकायतकर्ता और उनके पति की वैवाहिक कलह के बारे में बात की और उनके दोबारा साथ आने व खुशी से रहने की जानकारी नहीं दी।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)