पटना, छह जुलाई बिहार में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान सात और लोगों की मौत हो जाने से इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 97 हो गयी वहीं अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या सोमवार को बढकर 12,140 तक पहुंच गयी।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान दरभंगा एवं समस्तीपुर जिले में दो—दो, भागलपुर, मुजफ्फरपुर एवं पूर्वी चंपारण में एक—एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन 97 लोगों की मौत हुयी है उनमें 12 मरीज पटना के थे। इसके अलावा दरभंगा में सात, समस्तीपुर में छह, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्वी चंपारण, रोहतास एवं सारण में पांच-पांच, बेगूसराय में चार-चार, भोजपुर, गया, जहानाबाद, खगडिया, नवादा, सीतामढी एवं वैशाली में तीन-तीन मरीजों की मौत हुयी है।
बिहार में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 280 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल मामले बढकर 12,140 हो गये ।
यह भी पढ़े | राजधानी दिल्ली में COVID-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंचा, 24 घंटे में 1379 नए केस.
बिहार के पटना जिले में अब तक कोरोना वायरस के 1058 मामले सामने आए हैं जबकि भागलपुर में 616, बेगूसराय में 528, मधुबनी में 511, मुजफ्फरपुर में 496, सिवान में 490, मुंगेर में 419, नालंदा में 384, दरभंगा में 383, समस्तीपुर एवं रोहतास में 377—377, कटिहार में 365, नवादा में 364 मामले सामने आए हैं।
शेष मामले खगडिया, पूर्णिया, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, औरंगाबाद, सुपौल सहित अन्य जिलों से आए हैं।
बिहार में अब तक 2,64,109 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस से संक्रमित 9014 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अनवर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)