नयी दिल्ली, 15 जनवरी अबतक 2,975 सरकारी मान्यता प्राप्त स्टार्टअप इकाइयों को आयकर छूट दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
स्टार्टअप इंडिया के तहत सरकार आयकर छूट प्रदान करती है।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के संयुक्त सचिव संजीव ने कहा कि पिछले साल 31 दिसंबर तक 1,17,254 स्टार्टअप को विभाग द्वारा मान्यता दी गई है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ''मार्च, 2023 तक आयकर लाभ पाने वाले स्टार्टअप की संख्या 1,100 थी और अब यह बढ़कर 2,975 हो गई है।''
उन्होंने कहा कि वे पात्रता प्रमाण पत्र देने के लिए आवेदनों की जांच तेजी से करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने की प्रक्रिया में हैं।
कर छूट का दावा करने के लिए यह प्रमाणपत्र आवश्यक है।
स्टार्टअप इंडिया एक्शन प्लान की घोषणा वर्ष 2016 में की गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)