नयी दिल्ली, 18 अप्रैल सरकार ने रबी फसलों के चालू विपणन सत्र में अब तक किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 785 करोड़ रुपये की खरीद करते हुये 1.34 लाख टन दाल और करीब 30 हजार टन तिलहनों की खरीद की है।
भारत सरकार की ओर से नैफेड और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) जैसी केंद्रीय नोडल एजेंसियां किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर दाल और तिलहनों की खरीद कर रही हैं।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘16 अप्रैल 2020 तक नैफेड और एफसीआई द्वारा 1,33,987.65 टन दाल और 29,264.17 टन तिलहन की कुल 784.77 करोड़ रुपये में खरीद की गयी। इससे 1,14,338 किसान लाभान्वित हुए हैं।’’
लॉकडाउन की अवधि के दौरान मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के अंतर्गत रबी दलहन और तिलहन की 97,337.35 मीट्रिक टन की खरीद की गयी।
बयान में कहा गया, ‘‘रबी 2020- 21 सत्र में कई राज्यों में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अधिसूचित वस्तुओं की खरीद शुरू हुई है। लाकडाउन के समय में किसानों को समय पर विपणन सहायता दी जा रही है। कोविड-19 महामारी के प्रबंधन के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों का अनुपालन करके अधिक से अधिक किसानों को सहायता पहुंचाई जा रही है।’’
रबी सत्र 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के अंतर्गत वर्तमान समय में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में किसानों से एमएसपी पर दलहन और तिलहन की खरीद की जा रही है।
हरियाणा के 163 केंद्रों में चना और सरसों की खरीद शुरू की गई। आपस में परस्पर दूरी बनाए रखने के लिए प्रतिदिन किसानों को सीमित संख्या में बुलाया जा रहा है। पहले दो दिनों में लगभग 10,111 किसानों से 27,276.77 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है।
मध्य प्रदेश में चना, मसूर और सरसों की खरीद के लिए तैयारी कर ली गई है तथा किसानों को अपनी उपज खरीद केंद्रों पर पहुंचाने हेतु सूचित किया गया है।
वहीं नाफेड द्वारा तूर दाल की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीद की जा रही है। यह खरीद दालों के बफर स्टॉक के लिये मूलय स्थरीकरण कोष के तहत की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)