यूरोपीय संघ के सदस्य स्लोवेनिया (Slovenia) की सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण अब नियंत्रण में है, विशिष्ट स्वास्थ्य उपाय करने की कोई आवश्यकता नहीं है. सरकार ने कहा कि यूरोपीय संघ के निवासी पूर्वनिर्धारित चौकियों पर ऑस्ट्रिया, इटली और हंगरी से स्लोवेनिया जाने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन जो यूरोपीय संघ के निवासी नहीं हैं उन्हें 14 दिन तक पृथक रहना अनिवार्य है.
स्लोवेनिया में कोविड-19 का पहला मामला चार मार्च को सामने आया था. संक्रमित व्यक्ति इटली से लौटा था. इसे 12 मार्च को राष्ट्रव्यापी महामारी घोषित किया गया था. यह भी पढ़े-अमेरिका में कोरोना बरपा रहा है कहर, 24 घंटे के भीतर 1,813 लोगों की हुई मौत
स्लोवेनिया में 13 मई तक 1,467 पुष्ट मामले थे और 103 लोगों की इससे मौत हुई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)