नयी दिल्ली, 7 दिसंबर : दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मंगलवार को सुबह सुधार देखा गया और यह ‘बहुत खराब’ से 'खराब श्रेणी' में आ गई. शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 9.05 बजे 268 दर्ज किया गया. गुड़गांव और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई क्रमश: 258 और 215 दर्ज किया गया. पड़ोस के फरीदाबाद (256) और नोएडा (247) में भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को "अच्छा", 51 से 100 के बीच "संतोषजनक", 101 से 200 के बीच "मध्यम", 201 से 300 के बीच "खराब", 301 से 400 के बीच "बहुत खराब" और 401 से 500 तक के एक्यूआई को "गंभीर" माना जाता है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को ‘बहुत गंभीर” श्रेणी में दर्ज की गई थी. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी सफर ने सोमवार को कहा था कि अगले दो दिनों में हवा की मध्यम गति और राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है. यह भी पढ़ें : UPA में शामिल होने वाली है शिवसेना? संजय राउत और राहुल गांधी की मुलाकात है अहम
उसने कहा, “कुल प्रभाव यह है कि हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी के ऊपरी छोर या बहुत खराब श्रेणी के निचले छोर के भीतर रहेगी.’’ मंगलवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह 8.30 बजे हवा में नमी का स्तर 80 प्रतिशत रहा.