Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी से हाहाकार, जल्द नहीं मिलने वाली राहत
Representational Image |

नयी दिल्ली, 21 मई: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान थोड़ा लुढ़क कर 42.2 डिग्री सेल्सियस पर रहा, जो मौसम के औसत से 2.2 डिग्री अधिक है, लेकिन अब भी 'येलो' अलर्ट जोन में है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रहा, इसके बाद पालम में 44.4 डिग्री, नजफगढ़ में 43.9 डिग्री, पूसा और पीतमपुरा में 43.4-43.4 और आया नगर में 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

आईएमडी ने बताया कि दिल्ली के जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई हवाई अड्डे और आया नगर और गुरुग्राम समेत एनसीआर के कुछ हिस्सों में रात में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि बुधवार को 25-35 किमी प्रति घंटे की गति से तेज सतही हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर लू चल सकती है और इस दौरान आसमान मुख्य रूप से साफ रह सकता है.

आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाएगा. सात दिनों के पूर्वानुमान में, आईएमडी ने बृहस्पतिवार से शनिवार तक रेड अलर्ट जारी किया है और भीषण गर्मी के कारण "संवेदनशील लोगों के लिए अत्यधिक देखभाल" का आग्रह किया है. सभी उम्र के लोगों में गर्मी से संबंधित बीमारी और ‘लू लगने’ से पीड़ित होने की बहुत अधिक संभावना है तथा शिशुओं, बुजुर्गों और पहले से बीमारियों पीड़ित संवेदनशील लोगों के स्वास्थ्य के लिए यह चिंता का विषय है.

सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक था और यह दूसरा सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान था. वहीं, आईएमडी के मुताबिक, मंगलवार को महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया, जबकि जलगांव में तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

विभाग के अनुसार, मुंबई के सांताक्रूज़ और कोलाबा में क्रमश: 34.9 और 35 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक है. आईएमडी ने कहा कि राजकोट, भावनगर, वडोदरा, वल्लभ विद्यानगर, सुरेंद्रनगर, केशोद, महुवा और भुज जैसे कई शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)