रिलायंस JIO में छठा बड़ा निवेश, मुबाडला ने 9,093.60 करोड़ रुपये में 1.85 फीसदी हिस्सा खरीदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को अपनी डिजिटल इकाई जियो प्लेटफार्म में अबू धाबी स्थित निवेश कंपनी मुबाडाला को 9,093.60 करोड़ रुपये में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की. रिलायंस द्वारा बीते कुछ सप्ताह में यह छठा सौदा है, जिसके जरिए अब तक कुल 87,655.35 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं

रिलायंस जियो (File Photo)

नयी दिल्ली, 5 जून: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने शुक्रवार को अपनी डिजिटल इकाई जियो प्लेटफार्म (JIO) में अबू धाबी स्थित निवेश कंपनी मुबाडाला को 9,093.60 करोड़ रुपये में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की. रिलायंस द्वारा बीते कुछ सप्ताह में यह छठा सौदा है, जिसके जरिए अब तक कुल 87,655.35 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं. इस धनराशि से समूह को कर्जमुक्त होने में मदद मिलेगी.

कंपनी ने एक बयान में बताया, "मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी (मुबाडला) जियो प्लेटफॉर्म में 9,093.60 करोड़ रुपये निवेश करेगी. इसके लिए इक्विटी मूल्य 4.91 लाख करोड़ रुपये और उद्यम मूल्य 5.16 लाख करोड़ रुपये आंका गया है."

यह भी पढ़ें: जनरल अटलांटिक ने रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म्स में 6,598 करोड़ रुपये का किया निवेश

इस निवेश के साथ जियो प्लेटफार्म्स ने फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर और मुबाडला जैसे प्रमुख वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों और निवेशकों के जरिए छह सप्ताह से कम समय में कुल 87,655.35 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Formula 2 Constructors Championship: भारत के कुश मैनी ने रचा इतिहास, अबू धाबी जीपी में जीती ऐतिहासिक फॉर्मूला 2 कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप

DG Beat MSA, Abu Dhabi T10 League 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने मॉरिसविले सैम्प आर्मी को 8 विकेट से हराकर खिताब पर किया कब्जा, टॉम कोहलर-कैडमोर ने महज 21 गेंदों पर जड़ें 56 रन; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DG vs MSA, Abu Dhabi T10 League 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने मॉरिसविले सैम्प आर्मी को दिया 105 रनों का लक्ष्य, फाफ डु प्लेसिस ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

Abu Dhabi T10 League 2024 Live Streaming: अबू धाबी टी10 लीग में इस दिन से खिलाड़ी ढाहेंगे कहर, यहां जानें भारत में कैसे देखें टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण

\