UP: यमुना और देवहा नदी में नहाने गए 6 युवकों की डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और आगरा में नदी में नहाने गए छह युवकों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने रविवार को बताया कि थाना खुदागंज अंतर्गत दीपपुर गांव में रहने वाले तीन युवकों जिनमें दो सगे भाई हैं, वे शनिवार शाम को गांव के पास ही बह रही देवहा नदी (Devha River) में नहाने गए थे और जब तीनों युवक घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू की गई.

नदी (Photo Credits: Wikimedia Commons)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) और आगरा (Agra) में नदी में नहाने गए छह युवकों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने रविवार को बताया कि थाना खुदागंज अंतर्गत दीपपुर गांव में रहने वाले तीन युवकों जिनमें दो सगे भाई हैं, वे शनिवार शाम को गांव के पास ही बह रही देवहा नदी (Devha River) में नहाने गए थे और जब तीनों युवक घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू की गई. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 101 लोगों की मौत,  1165 नये मरीज मिले

उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह जब परिजन नदी के किनारे गए तो युवकों की बाइक खड़ी मिली. उन्होंने बताया कि तलाश करने पर दिन में एक युवक आसिफ (19) का शव बरामद हो गया और इसके बाद गोताखोरों को बुलाया गया तथा पुलिस को सूचना दी गई l

बाजपेई ने बताया कि आज शाम को आसिफ द्वितीय (20) तथा नाजिर (22) के शव भी नदी से बरामद कर लिए गए हैं. प्रदेश के आगरा जिले में एक अन्य धटनाक्रम में शनिवार शाम को तीन किशोर यमुना (Yamuna River) में डूबने से मौत हो गयी .

पुलिस ने बताया कि तीनों किशोरों के शव बरामद कर लिये गये हैं . उन्होंने बताया कि उनकी पहचान पंकज (14), बंटी (15) और दीपक (15) के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया सभी छह शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि तीनों किशोर शनिवार दोपहर में यमुना में नहाने के लिए गये थे, जहां पैर फिसलने पर वे यमुना में डूब गये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\