देश की खबरें | छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल, नौ अप्रैल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छह साल की बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है।

कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने शुक्रवार को बताया कि छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में 20 वर्षीय संजय तोमर को आज गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस बच्ची को पांच दिन पहले आरोपी अपने घर में समोसा खिलाने के बहाने ले गया था और वहां उसने उसके साथ बलात्कार किया।

पटेल ने बताया कि कल बृहस्पतिवार को जब बच्ची को तकलीफ होने लगी तो उसकी मां ने उससे इसके बारे में पूछा, जिसके बाद उसने आपबीती बताई। इसके बाद बच्ची की मां ने बृहस्पतिवार को ही इसकी शिकायत कोलार पुलिस थाने में की, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (एबी) एवं बाल यौन अपराध संरक्षण नियम (पॉक्सो) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि बच्ची की हालत अभी ठीक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)