इरोड (तमिलनाडु), 10 अप्रैल तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित थाईलैंड के छह नागरिकों को वीजा नियमों का उल्लघंन कर यहां धार्मिक शिक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि इनका यहां के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद बृहस्पतिवार शाम से पेरुणदुरई आईआरटी अस्पताल में इनकी गिरफ्तारी प्रभावी हुई।
पुलिस ने बताया कि अस्पताल के पृथक वार्ड के सामने पुलिकर्मियों की तैनाती की गई है जहां इन छह लोगों का इलाज चल रहा हैं
उन्होंने बताया कि स्थानीय तहसीलदार द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि पर्यटन वीजा पर आए थाईलैंड के नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद इस्लामी शिक्षा देने के काम में लगे थे।
उन्होंने बताया कि थाईलैंड के सात नागरिकों का समूह करीब तीन हफ्ते पहले यहां आया था और कोल्लमपलायम हाउसिंग यूनिट काम्प्लेक्स में रहकर धार्मिक शिक्षा देने का काम कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि एक नागरिक की मौत कोयंबटूर के सरकारी अस्पताल में गुर्दे की बीमारी की वजह से हुई थी जबकि बाकी छह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जिसके बाद प्रशासन को धार्मिक शिक्षा और अन्य कार्यक्रमों के दौरान उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए बड़ा अभियान शुरू करना पड़ा।
जिलाधिकारी सी कातिरवन ने बताया कि जिले में 1.66 लाख लोगों को घर में ही पृथक रखा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)