लाहौर, 25 जून पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने बुधवार को प्रांत में आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोप में छह संदिग्धों को गिरफ्तार करने का दावा किया।
पंजाब पुलिस के काउंटर टेररिज्म विभाग (सीटीडी) ने बयान जारी कर कहा कि इन आरोपियों को यहां से करीब 200 किमी दूर टोबा टेक सिंह जिले से गिरफ्तार किया गया।
बयान में कहा गया है कि आरोपियों के पास से रणनीतिक स्थानों के नक्शे, डेटोनेटर और उच्च श्रेणी के विस्फोटकों सहित संवेदनशील सामग्री बरामद की गई है।
इसमें का गया है, ‘‘संदिग्ध एक मस्जिद और स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सक्रिय रूप से हमलों की साजिश रच रहे थे। अगर वह इसमें सफल हो गये होते तो इसके विनाशकारी परिणाम होते।’’
बयान में सीटीडी ने संदिग्धों के भारतीय खुफिया एजेंसियों के लिए कार्य करने का दावा किया है, हालांकि अपने दावे के संबंध उसने कोई साक्ष्य नहीं दिया है।
सीटीडी ने कहा कि गिरफ्तार संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY