
Jabalpur Road Accident: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार की सुबह प्रयागराज से तेज गति से आ रही एक जीप की एक निजी बस से टक्कर हो गई जिससे छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना (DM Deepak Sexsena) ने बताया कि यह घटना खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा गांव के पास हुई। कर्नाटक में पंजीकृत जीप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लौट रही थी.
उन्होंने बताया कि जीप चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. नतीजतन, वाहन पहले सड़क के डिवाइडर पर एक पेड़ से टकराया, फिर उछल कर राजमार्ग के दूसरी ओर चला गया तथा विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गया. अधिकारी ने कहा कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। घायलों को सिहोरा शहर में एक चिकित्सा सुविधा केंद्र में प्रारंभिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
जबलपुर में जीप की बस से भीषण टक्कर
सड़क हादसा : 06 की मौत
जबलपुर : प्रयागराज से लौट रही एक जीप यात्री बस से टकराई। तूफान वाहन के परखच्चे उड़ गए। इसमें 06 की मौत और दो घायल हो गए। घटना आज सुबह सिहोरा के पहरेवा बाईपास की है। तूफान गाड़ी कर्नाटक की KA 49 M 5054 है।#accident #jabalpur #TeenbattiNews pic.twitter.com/YBUf4fkfLZ
— तीनबत्ती न्यूज़.कॉम (@Teenbattinews1) February 24, 2025
उन्होंने कहा कि पीड़ित प्रयागराज से लौट रहे थे और जबलपुर के रास्ते कर्नाटक जा रहे थे. एक अधिकारी ने कहा कि थोड़ी देर रुकने के बाद, बस चालक अपने वाहन के साथ मौके से चला गया. उन्होंने कहा कि बस का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)