विदेश की खबरें | ईरान में अदालत भवन पर अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में छह लोगों की मौत, 20 घायल
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

खबर के अनुसार देश के अशांत दक्षिणी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में हुई सशस्त्र झड़प में सुरक्षा बलों ने तीन बंदूकधारियों को मार गिराया। खबर में किसी भी पीड़ित की पहचान नहीं बताई गई है।

सरकारी टीवी ने बताया कि हमला प्रांत की राजधानी जाहेदान में हुआ। पुलिस और सुरक्षा बलों ने राजधानी तेहरान से 1,130 किलोमीटर या 700 मील दक्षिण-पूर्व में स्थित घटनास्थल पर तुरंत नियंत्रण कर लिया।

अर्ध-सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार इस हमले के लिए आतंकवादी समूह जैश अल-अदल को जिम्मेदार ठहराया गया है, जो ईरान के पूर्वी सिस्तान और पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांतों की आजादी चाहता है।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा से लगा यह प्रांत, आतंकवादी समूहों, सशस्त्र मादक पदार्थ तस्करों और ईरानी सुरक्षा बलों के बीच कभी-कभी घातक झड़पों का गवाह रहा है।

अक्टूबर में, प्रांत में ईरानी पुलिस के काफिले पर हुए हमले में कम से कम 10 अधिकारी मारे गये थे।

सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत ईरान के सबसे कम विकसित भागों में से एक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)