चीन में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 20 घायल

दक्षिणपश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में तेज गति से आ रही एक बस के सड़क किनारे गार्ड रेल से टकरा कर पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई. चीन में सड़क हादसे आम हैं जहां यातायात के नियमों का या तो अकसर उल्लंघन होता है या वे सख्ती से लागू नहीं किए जाते.

प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS Infographics)

बीजिंग, 17 मई: दक्षिणपश्चिम चीन (Chian) के सिचुआन प्रांत में तेज गति से आ रही एक बस के सड़क किनारे गार्ड रेल (डिवाइडर) से टकरा कर पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. सिचुआन के प्रांतीय जन सुरक्षा विभाग ने कहा कि यह दुर्घटना शनिवार को हुई जब वाहन शीचांग को चेंगदू से जोड़ने वाले राजमार्ग पर मौजूद डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया.

बस में सवार 26 लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी कि सभी 20 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले, वुहान में जारी है सामूहिक जांच अभियान

चीन में सड़क हादसे आम हैं जहां यातायात के नियमों का या तो अकसर उल्लंघन होता है या वे सख्ती से लागू नहीं किए जाते.

Share Now

\