देश की खबरें | गौतमबुद्धनगर जनपद में विभिन्न हादसों में छह लोगों की मौत

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि बिसरख थानाक्षेत्र में छपरौला के पास सुहेल (25) की मोटरसाइकिल में एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में सुहेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि सूरजपुर थानाक्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में शंकर प्रजापति (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के गांव मिलक लच्छी के राजेंद्र (59) अपने घर में सीढ़ियों से गिर गए। गंभीर हालत में उन्हें एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कुमार ने बताया कि दादरी रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जीआरपी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेक्टर 20 थानाक्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गयी।

उन्होंने बताया कि ईकोटेक -3 थानाक्षेत्र में स्थित हॉलैंड ट्रैक्टर कंपनी के कैंटीन में काम करने वाले अशोक कुमार (51) कंपनी में काम करते समय मूर्छित हो गए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)