Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में कार और ट्रक के बीच टक्कर में 6 लोगों की मौत

प्रकाशम (आंध्र प्रदेश), 23 मई : आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में शुक्रवार को एक कार और ट्रक की टक्कर में दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार दुर्घटना अपराह्न करीब 1:40 बजे प्रकाशम जिले के कोमारोलु मंडल के मोटू गांव में कडप्पा, गिड्डालुरू, मरकापुर और अन्य स्थानों को जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुई. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: घर में सो रहे दंपति पर धारदार हथियार से हमला, महिला की मौत

प्रकाशम जिले के पुलिस अधीक्षक ए. आर. दामोदर ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ तब ये लोग महा नंदी से तीर्थयात्रा से लौट रहे थे. सभी स्टुअर्टपुरम गांव के निवासी थे. दामोदर ने ‘पीटीआई-’ को बताया, "विपरीत दिशा से आ रही कार ट्रक से टकरा गई. छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई."