जम्मू, 23 अप्रैल जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक महिला समेत छह लोगों पर लॉकडाउन के नियम तोड़ने के लिए पुलिस ने मामला दर्ज किया।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कश्मीर के विभिन्न भागों से आरोपियों ने सिंथन दर्रे से होकर चतरू तक की यात्रा की।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने चिकित्सीय जांच और अनुमति के बिना यह यात्रा की इसलिए प्रशासन ने उन पर मामला दर्ज किया।
उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस ने सिंथन टॉप के पास गश्ती दल भेजा। छह घंटे के खोजी अभियान के बाद पुलिस ने छह लोगों को पकड़ा।
अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में चतरू पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान मोहम्मद रमजान, मोहम्म्द यासीन मलिक, नूर हुसैन मीर, मोहम्मद असलम और नगीना बेगम के रूप में की गई है।
सभी आरोपियों को चतरू में पृथक -वास में रखा गया है और इस संबंध में उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)