सुरी (पश्चिम बंगाल), 28 सितंबर तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या की कथित तौर पर साजिश रचने को लेकर पुलिस ने बीरभूम जिले से चार बांग्लादेशी नागरिकों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि ये सभी सुपारी लेकर हत्या करते हैं और इन्हें पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की हत्या करने का काम सौंपा गया था।
उन्होंने बताया कि इन सभी को रविवार की रात शांतिनिकेतन के बाहरी इलाके में स्थित तालतोरे गांव से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोग इन चारों बांग्लादेशियों को मेसंस के नाम से जानते थे।
पुलिस ने नेता के नाम सहित अन्य कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया है।
बीरभूम के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया, ‘‘हमें मिली पुष्ट सूचना के आधार पर इन छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच को ध्यान में रखते हुए फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)