भोपाल, 28 सितंबर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में डीजी रैंक के अफसर का पत्नी को पीटते हुए वीडियो वायरल होने के बाद सूबे की सरकार को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे. इस मामले पर हर तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी बीच सूबे की शिवराज सरकार (Shivraj Singh Chouhan Govt) ने आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा (Purushottam Sharma) पर कार्रवाई की है. बताना चाहते हैं कि राज्य की बीजेपी सरकार की ओर से उन्हें पद से हटा दिया गया है.
ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग की तरफ से पुरषोत्तम शर्मा पर एक्शन लेने का लेटर भी जारी हुआ है. साथ ही आदेश में लिखा गया है कि डीजी शर्मा को तुरंत प्रभाव से कार्यमुक्त किया जा रहा है. इस पुरे मामले पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें (पुरुषोत्तम शर्मा) कार्य मुक्त कर दिया गया है. ज़िम्मेदारी पद पर बैठा हुआ कोई भी व्यक्ति अगर गैरकानूनी गतिविधियां करता है और कानून को अपने हाथ में लेता है तो वो कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश: कमलनाथ सरकार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 डीएम का तबादला
ANI का ट्वीट-
He has been relieved of his duties. If anyone who holds a responsible position, is found to be indulging in illegal activities and taking laws into his hands, then action will be taken against them, irrespective of who they are: Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan https://t.co/R58xF8daTD pic.twitter.com/TMOMV2mtf6
— ANI (@ANI) September 28, 2020
वहीं पुरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुरुषोत्तम शर्मा ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि साल 2008 में भी मेरी पत्नी ने मेरे खिलाफ शिकायत की थी लेकिन प्रश्न ये उठता है कि 2008 से आज 12 साल हो गए वो मेरे घर में ही रह रही, मेरे ही पैसे से विदेश जा रही,यदि मेरा स्वभाव मार-पीट का होता तो बहुत पहले ही शिकायत आ जाती.
शर्मा ने आगे कहा कि मेरे पूरे घर में उन्होंने (पत्नी) कैमरे लगा रखे हैं, जहां तक मार-पीट का संबंध है तो एक सेल्फ डिफेंस भी होता है लेकिन मैं उनको और उनके बेटे को पूरी स्वतंत्रता देता हूं यदि वे समझते हैं कि मैं खराब हूं तो मेरे ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए.