जयपुर, 26 जून राजस्थान पुलिस ने अजमेर में बकरी चोरी के संदेह में दो नाबालिगों पर हमला करने के आरोप में बुधवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि घटना रविवार को हुई थी और घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।
पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पीड़ित व सभी आरोपी अजमेर के एक ही गांव में रहते हैं।
पुलिस ने बताया, "इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।"
पुलिस के अनुसार रविवार को एक आरोपी काना राम की बकरी उसके घर से गायब हो गई थी, जिसके बाद उसे संदेह था कि 14 और 17 साल के दो नाबालिगों ने उसकी बकरी चुराई है।
पुलिस ने बताया कि संदेह के बाद उसने (कानाराम) ने अपने पांच पड़ोसियों के साथ पीडित नाबालिगों को अपने घर ले जाकर उनकी पिटाई की।
पुलिस ने बताया कि दोनों को एक पेड़ से बांध दिया गया और छह लोगों ने उनकी बेल्ट से पिटाई की।
पुलिस ने बताया कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि बच्चों ने बकरी चुराई है। पुलिस के अनुसार घटना के बाद पीडित परिवार की ओर से काना राम (33), मुकेश (30), बबलू (23), ओम प्रकाश (32), सेठी (23) और हीरालाल (32) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 365, 342, 323 के साथ-साथ किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)