केरल में कविड-19 के छह नए मामलों की पुष्टि
जमात

तिरुवनंतपुरम, 20 अप्रैल केरल में सोमवार को कोविड-19 के छह नए मामलों की पुष्टि हुई है।

राज्य सरकार ने दो-तीन दिनों के भीतर पृथकवास में रह रहे सभी लोगों की जांच करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में अब तक कुल 408 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने कहा, “राज्य में कम से कम 46,000 लोग निगरानी में हैं जबकि सोमवार को भर्ती हुए 62 व्यक्तियों सहित 398 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

राज्य ने अब तक 19,756 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है और 19,074 नमूनों की जांच रिपोर्ट नकारात्मक आयी है।

सोमवार को 21 लोग इलाज के बाद संक्रमणमुक्त हो गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)