रांची, 27 सितंबर झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 670 तक पहुंच गयी है । राज्य में 1226 नये मरीज सामने आने संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78935 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग की रविवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में छह और मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक इस महामारी से 670 लोग जान गंवा चुके हैं।
बड़ी बात यह है कि राज्य में पिछले बारह घंटों में इस संक्रमण और मौत का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।
राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1226 नये मरीज सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 78935 हो गयी है।
अब तक 65839 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। फिलहाल 12426 मरीजों का इलाज चल रहा है।
रविवार को कुल 37762 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 1226 संक्रमित पाये गये।
रविवार को जिन मरीजों की मौत हुई उनमें से दो पूर्वी सिंहभूम के थे।
इसके अलावा राजधानी रांची में और 425 तथा पूर्वी सिंहभूम में और 214 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
, इन्दु, ,
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)