जयपुर, 29 जून राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को छह और लोगों की मौत हो गयी जिसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ कर 405 हो गई है। प्रदेश में संक्रमण के 389 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 17660 हो गयी हैँ, जिनमें से 3334 उपचाराधीन हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को जोधपुर में चार तथा अजमेर व कोटा में एक एक और संक्रमित की मौत हो गयी, जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 405 हो गई है।
यह भी पढ़े | तमिलनाडु में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया : 29 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने बताया कि अकेले जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 157 हो गयी है जबकि जोधपुर में 45, भरतपुर में 34, कोटा में 23,अजमेर में 18, बीकानेर में 13 और नागौर में 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 26 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि सोमवार रात साढे आठ बजे राज्य में संक्रमण के 389 नये मामले सामने आये। इनमें धौलपुर में 58, जोधपुर में 54, बाड़मेर में 54,बीकानेर में 38, भरतपुर में 32, जयपुर में 30, सिरोही में 17, कोटा में 16, अजमेर में 14, उदयपुर व नागौर में 12 12, जालौर में नौ, पाली में आठ, चुरू में छह व झुंझुनू तथा डूंगरपुर में पांच पांच नये मामले शामिल हैं।
यह भी पढ़े | चीन पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, टिकटॉक और यूसी ब्राउजर समेत 59 चाइनीज ऐप्स बैन- यहां देखें पूरी लिस्ट.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था।
राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)