देश की खबरें | मप्र के हरदा शहर में पटाखा कारखाने में आग लगने से छह लोगों की मौत और 50 घायल

हरदा/भोपाल, छह फरवरी मध्य प्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा कारखाने में विस्फोट के बाद आग लग गई जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 50 घायल हो गए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि कारखाने में और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे धमाके के साथ ऊंची आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और लोग खुद को बचाने के लिए भागते हुये नजर आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि पटाखा कारखाने में विस्फोट के बाद आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गये हैं।

मुख्यमंत्री ने मंत्री उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी और होम गार्ड के महानिदेशक अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा पहुंचने का निर्देश दिया।

अधिकारी ने बताया कि इंदौर, भोपाल के अस्पतालों और राज्य की राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को आपात स्थिति के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

आग पर काबू पाने के लिए इंदौर और भोपाल से भी दमकल गाड़ियां भेजी गईं।

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घटना के संबंध में एक बैठक भी बुलाई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)