Mumbai: रियल एस्टेट डेवलपर से पैसे ऐंठने और 'ईडी की कार्रवाई' की धमकी देने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार
Representative Image

मुंबई, 1 फ़रवरी : मुंबई में एक रियल एस्टेट डेवलपर से 164 करोड़ रुपये की उगाही की कोशिश करने, उसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच शुरू करवाने एवं पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी भी एक बिल्डर है, जो कभी एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में शिकायतकर्ता का साझेदार रहा था. यह भी पढ़ें : Devotees Offer Prayers in Gyanvapi: कोर्ट के आदेश के बाद रात 2 बजे ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हुई पूजा, बढ़ाई गई सुरक्षा

बांद्रा थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 386 के तहत एक मामला दर्ज किया गया और अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है.