देश की खबरें | स्थिति स्थिर, लेकिन अप्रत्याशित है : पूर्वी लद्दाख में हालात पर थलसेना प्रमुख ने कहा

नयी दिल्ली, 12 नवंबर थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने चीन से लगे क्षेत्र में सीमा गतिरोध लंबे समय से जारी रहने के बीच शनिवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में ‘‘स्थिति स्थिर, लेकिन अप्रत्याशित’’ है।

जनरल पांडे ने एक विचार समूह (थिंक टैंक) को संबोधित करते हुए कहा कि भारत शेष मुद्दों के समाधान के लिए चीन के साथ उच्च स्तर की सैन्य वार्ता के अगले दौर को लेकर आशावादी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम 17वें दौर की वार्ता की तारीख पर विचार कर रहे हैं।’’ जनरल पांडे विचार समूह ‘चाणक्या डायलॉग्स’ को संबोधित कर रहे थे।

सीमावर्ती इलाकों में चीन के बुनियादी ढांचा विकसित करने के विषय पर थलसेना प्रमुख ने कहा कि यह लगातार हो रहा है।

क्षेत्र में भारतीय थलसेना की तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘सर्दियों के मौसम के अनुकूल तैयारी जारी है।’’

जनरल पांडे ने यह भी कहा कि ‘‘अपने हितों की सुरक्षा के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हमारे कार्यों को बहुत सावधानीपूर्वक समायोजित करने’’ की जरूरत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)