Dhanbad Judge Killed: धनबाद के जिला न्यायाधीश की संदिग्ध हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित

उन्होंने बताया कि एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर के नेतृत्व में गठित एसआईटी इस पूरे मामले से संबंधित प्रत्येक बिंदुओं की छानबीन करेगी. एसआईटी में बोकारो के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मयूर पटेल कन्हैयालाल और धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव कुमार भी शामिल किए गए हैं.

जज को ऑटो ने मारी टक्कर (Photo: Twitter)

रांची: धनबाद (Dhanbad) के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद (Uttam Anand) की बुधवार की सुबह हुई संदिग्ध हत्या (Suspicious Murder) की जांच के लिए झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) अभियान संजय आनंद लाटकर (Sanjay Anand Latkar) के नेतृत्व में आज तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है, जो उच्च न्यायालय की निगरानी में मामले की जांच करेगा.  Dhanbad Judge Killed: धनबाद में मॉर्निंग वॉक पर गए जज को ऑटो ने मारी टक्कर, CCTV फुटेज कर रही हत्या की ओर इशारा

झारखंड के पुलिस प्रवक्ता एवी होमकर ने बताया कि न्यायाधीश की संदिग्ध हत्या मामले में पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने पुलिस मुख्यालय स्तर पर जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है.

उन्होंने बताया कि एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर के नेतृत्व में गठित एसआईटी इस पूरे मामले से संबंधित प्रत्येक बिंदुओं की छानबीन करेगी. एसआईटी में बोकारो के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मयूर पटेल कन्हैयालाल और धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव कुमार भी शामिल किए गए हैं.

होमकर ने बताया कि 28 जुलाई की सुबह पांच बजे न्यायाधीश की हत्या की बात सामने आई है. इस पूरे घटनाक्रम पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

उन्होंने बताया कि इस घटना के तत्काल बाद धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस कांड की जांच के लिए धनबाद के नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था जिसने एसएसपी धनबाद और और डीआईजी बोकारो की निगरानी में घटना का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया था. साथ ही सीआइडी और फॉरेंसिक टीम को भी एसआइटी के अनुसंधान में सहायता के लिए लगाया गया है.

उन्होंने बताया कि जांच में जो तकनीकी साक्ष्य उपलब्ध हुए उसके आलोक में अभी तक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार गया है और घटना में प्रयुक्त ऑटो जब्त किया गया है.

उन्होंने बताया कि ऑटो चालक लखन कुमार वर्मा सुनार पट्टी धनबाद का रहने वाला है. दूसरा आरोपित राहुल वर्मा भी सुनार पट्टी धनबाद जोरापोखर का रहने वाला है. इनसे पूछताछ की जा रही है. लखन कुमार वर्मा ने स्वीकार किया है कि घटना के वक्त ऑटो वही चला रहा था. उसकी गिरफ्तारी गिरिडीह से हुई है. दूसरे आरोपित राहुल वर्मा की गिरफ्तारी धनबाद स्टेशन से हुई है.

उन्होंने बताया कि एसआइटी और विशेषज्ञों की टीम पूरे घटनाक्रम की जांच में लगाई गई है.

उन्होंने बताया कि अब तक अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि 27... 28 जुलाई की रात पाथरडीह थाना क्षेत्र से ऑटो चोरी हुआ था. इसके मालिक ने वहां प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इससे पूर्व आज झारखंड उच्च न्यायालय ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की कथित तौर पर की गयी हत्या पर क्षोभ व्यक्त करते हुए इसे राज्य की कानून- व्यवस्था की विफलता बताया. न्यायालय ने न्यायाधीश की मौत की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में विशेष जांच दल के गठन का आदेश दिया और कहा है कि जांच की निगरानी स्वयं उच्च न्यायालय करेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\