खेल की खबरें | सिनेर और जोकोविच शंघाई मास्टर्स फाइनल में, सबालेंका ने वुहान में गाफ को हराया

इस जीत से साल के आखिर में उन्होंने एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर रहना भी तय कर लिया और यह श्रेय हासिल करने वाले वह इटली के पहले खिलाड़ी होंगे ।

अब तक कैरियर में 99 खिताब जीत चुके जोकोविच ने सातवीं रैंकिंग वाले टेलर फ्रिट्ज को 6 . 4, 7 . 6 से मात दी ।

इससे पहले दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज के 12 मैचों के विजय अभियान पर रोक लगाते हुए माचाक ने क्वार्टर फाइनल में उन्हें 7 . 6, 7 . 5 से हरा दिया ।

पिछले सप्ताह अल्काराज ने चीन ओपन के फाइनल में सिनेर को हराया था । सिनेर ने क्वार्टर फाइनल में रूस से दानिल मेदवेदेव को 6 . 1, 6 . 4 से मात दी ।

वहीं वुहान ओपन में एरिना सबालेंका ने कोको गाफ को 1 . 6, 6 . 4, 6 . 4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई । इससे पहले उन्होंने दुनिया की 35वें नंबर की खिलाड़ी युलिया पुतिनत्सेवा को 1 . 6, 6 . 4, 6 . 0 से हराकर अपना अपराजेय अभियान जारी रखा ।

अमेरिकी ओपन चैम्पियन सबालेंका वुहान में 14 मैच जीत चुकी है । उन्होंने 2018 में खिताब जीता और 2019 में उसे बरकरार रखा । इसके बाद पांच साल तक कोरोना महामारी के कारण वुहान ओपन नहीं खेला गया ।

अमेरिका की कोको गाफ ने 17वीं रैंकिंग वाली मार्टा कोस्तियुक को 6 . 4, 6 .1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी ।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)