Singer KK Passes Away: गायक केके की कोलकाता में मृत्यु, प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताया
मशहूर गायक केके का निधन (Photo: Facebook)

कोलकाता, 1 जून : बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) की मंगलवार रात कोलकाता में मृत्यु हो गई. वह केके के नाम से मशहूर थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. केके 53 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. अधिकारियों ने बताया कि एक कॉलेज द्वारा दक्षिण कोलकाता स्थित नजरुल मंच में एक समारोह का आयोजन किया गया था, वहां करीब एक घंटे तक गाने के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे.

अधिकारियों ने बताया कि गायक को दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, '' केके को रात करीब 10 बजे अस्पताल लाया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम उनका उपचार नहीं कर सके.'' यह भी पढ़ें : Singer KK Passes away: 53 साल की उम्र में केके ने दुनिया को कहा अलविदा, पीएम मोदी ने आकस्मिक निधन पर जताया शोक

अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि उन्हें आशंका है कि गायक की मौत हृदयाघात के कारण हुई. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई- को बताया कि बुधवार को उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा.