सिंगापुर, 28 मई सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री हेंग स्वी कीट ने कहा है कि आगामी वर्षों में देश की माली हालत काफी कमजोर हो जाएगी।
उन्होंने यह बात देश पर पड़े कोरोना वायरस के प्रभाव के मद्देनजर कही। सिंगापुर में बृहस्पतिवार को 373 विदेशी कामगार कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि 23 फरवरी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि सिंगापुर का नागरिक या स्थानीय निवासी कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाया गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने शुरुआती दैनिक अपडेट में कहा कि सिंगापुर में अब कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 33,249 हो गई है। इनमें अधिकतर विदेशी कामगार हैं, जो शयन गृहों में रह रहे हैं।
मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार को संक्रमित पाए गए 343 लोगों में से कोई भी सिंगापुर का नागरिक या स्थायी विदेशी निवासी नहीं है।
चैनल न्यूज एशिया (सीएनए) की खबर के अनुसार 23 फरवरी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब सिंगापुर का कोई नागरिक या स्थायी निवासी संक्रमित नहीं पाया गया है।
सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री तथा वित्त मंत्री हेंग ने सीएनए को दिये साक्षात्कार में कहा कि कोविड-19 महामारी से हुए नुकसान का मतलब है कि आगामी वर्षों में सिंगापुर की वित्तीय स्थिति काफी कमजोर हो जाएगी।
हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इन मुश्किल हालात से निपटने के रास्ते तलाशती रहेगी।
सीएनए की खबर के अनुसार हेंग ने घोषणा की कि सरकार 33 अरब सिंगापुरी डॉलर के भविष्य के बजट के लिये, पिछले भंडार से 31 अरब सिंगापुरी डॉलर निकालेगी।
सरकार ने मंगलवार को इस साल, 33 अरब सिंगापुरी डॉलर का चौथा बजट पेश किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)