सिंगापुर, 14 मई सिंगापुर कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रवासी श्रमिकों के संबंध में लागू की गई पाबंदियों को जून से चरणबद्ध तरीके से हटाएगा।
वहीं सिंगापुर के एक वरिष्ठ मंत्री ने जनता से देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि से ‘‘अत्यधिक चिंतित’’ नहीं होने के लिए कहा।
सिंगापुर में बृहस्पतिवार दोपहर तक की स्थिति के अनुसार कोविड-19 के 752 नये मामले सामने आये जिससे देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 26,098 हो गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने प्रारंभिक दैनिक अपडेट में कहा कि कुल मामलों में काफी संख्या विदेशी श्रमिक डोरमेटरीज में रहने वाले विदेशी वर्क परमिट धारक कामगारों की है।
दो मामले सिंगापुरवासी या स्थायी निवासियों (विदेशियों) के हैं।
श्रमशक्ति मंत्री जोसेफिन टेओ ने सिंगापुर में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद लोगों से ‘‘अत्यधिक चिंतित’’ नहीं होने के लिए कहा।
उन्होंने इसे समझाते हुए कहा कि प्रवासी श्रमिकों (विदेशियों) में संक्रमण के सामने आ रहे मामले 'तेजी से जांच' के अपनाए गए दृष्टिकोण को प्रदर्शित करते हैं।
टेओ ने यह अपील एक फेसबुक पोस्ट में की और प्रवासी कामगारों के संबंध में लागू उपायों को ‘‘सर्किट ब्रेकर’’ बताया और कहा कि इन्हें जून से चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा।
राष्ट्रीय विकास मंत्री लारेंस वॉग ने मंगलवार को कहा था कि डॉरमेटरी में रहने वाले सभी 323000 विदेशी हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव